PATNA : बिहार में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ 20 जुलाई से बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं। फिलहाल राज्य के कई इलाकों में बूंदा-बांदी हो सकती है। इस दौरान कई जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक़ 20 जुलाई से झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश न होने के कारण सबसे ज्यादा नुक्सान फसलों को हो रहा हैं। इससे किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक़,19 जुलाई को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों ने 20 जुलाई से बिहार में मौसम का तेवर बदलने के आसार जताए हैं। दरअसल, बिहार में अच्छी बारिश हुए लगभग 2 हफ्ते हो गए। साथ ही लोगों को तीखी शूप और गर्मी झेलनी पड़ रही है, जिसके कारण उनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिहार में खेती पर बुरा असर पड़ रहा है।
मौसम विज्ञानियों ने 18 और 19 जुलाई को बूंदा बांदी की संभावना जताई है। वहीं, 20 और 21 जुलाई को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी ही। साथ ही किसान भी राहत की सांस लेंगे। मानसून पर निर्भर रहने वाले फसलों के लिए यह बारिश काफी अहम होगी। आपको बता दें, धान की खेती के लिए पानी की भारी मात्रा में जरूरत होती है। अभी से भी अगर अच्छी बारिश हो जाए तो धान के फसल लहलहा उठेंगे।