बिहार में युवा चेहरों पर भरोसा कर रही BJP, आखिर क्या है मोदी-शाह का प्लान

बिहार में युवा चेहरों पर भरोसा कर रही BJP, आखिर क्या है मोदी-शाह का प्लान

बिहार : बिहार में भारतीय जनता पार्टी बदलाव के दौर से गुजर रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जब सरकार में नेतृत्व का चेहरा बदल दिया तो अचानक सभी लोग सो गए थे. सुशील मोदी की छुट्टी के बाद तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया जाना हैरत भरा फैसला था. लेकिन अब पार्टी ने युवा चेहरों के ऊपर दांव लगाना शुरू कर दिया है. हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए ऋतुराज सिन्हा को जो जिम्मेदारी मिली है वह इसी तरफ संकेत देती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बीजेपी बिहार में युवा चेहरों को आगे बढ़ाकर कौनसा पॉलिटिकल प्लान रख रही है.


दरअसल ऋतुराज सिन्हा को पार्टी का राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने के पीछे बीजेपी नेतृत्व की यह सूची मानी जा रही कि राज्य के अंदर में चेहरों को प्रमोट कर नेतृत्व का खालीपन दूर किया जाए. बिहार में 90 के दौर से बीजेपी के जो चेहरे मौजूद रहे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है. ऐसे में पार्टी को दूसरी कतार के नेताओं को नेतृत्व की श्रेणी में लाना है. इसके बाद तीसरी कतार के नेताओं की फेहरिस्त भी खड़ी करनी है. इसी एजेंडे के तहत मोदी और शाह बिहार में रणनीति तौर पर काम कर रहे हैं.


बीजेपी का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त होने के बाद ऋतुराज सिन्हा आज जब पहली बार पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. ऋतुराज सिन्हा आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल हो रहे हैं. बीजेपी का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त होने के बाद सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है. जिस तरह की जिम्मेदारी हमें मिली है, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. बिहार में पार्टी के संगठन को और ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के लिए कोशिश रहेगी. हमारी कोशिश रहेगी कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उस पर खरा उतर सकूं.