बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जतायी शोक संवेदना

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जतायी शोक संवेदना

PATNA : बिहार में बारिश के बीच वज्रपात होने से आज 10 लोगों की मौत हो गई है. आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में राज्य के कुल 7 जिलों में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वज्रपात से पूर्णिया में तीन, बेगूसराय दो, पटना में एक, सहरसा में एक, पूर्वी चंपारण में एक, मधेपुरा में एक और  दरभंगा में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.


मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम नीतीश ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल 44 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ लोगों से अपील की है कि वह खराब मौसम में सतर्कता बरतें, वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी की जा रही है. चेतावनी को प्रचारित और प्रसारित करने की अपील भी मुख्यमंत्री ने की है.


आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार में आज सुबह से ही बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की थी. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी समय-समय पर वज्रपात को लेकर अलर्ट मैसेज जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक के बिहार के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.