बिहार में आसमान से बरसी मौत: वज्रपात से 24 घंटा के भीतर 25 लोगों की गई जान, सीएम नीतीश ने जताया दुख; मुआवजे का एलान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Jul 2024 07:04:27 AM IST

बिहार में आसमान से बरसी मौत: वज्रपात से 24 घंटा के भीतर 25 लोगों की गई जान, सीएम नीतीश ने जताया दुख; मुआवजे का एलान

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के करीब सभी जिलों में मानसून की बारिश हो रही है। बारिश के कारण एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ आसमान से मौत भी बरस रही है। वज्रपात की चपेट में आने से 24 घंटा के भीतर 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग झुलसे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को लेकर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।


बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मधुबनी में 5, औरंगाबाद में 4, सुपौल में 3, नालंदा में 3, पटना में 2, लखीसराय में 2, जमुई में 1, सासाराम, गोपालगंज, बेगूसराय, पूर्णिया और समस्तीपुर में 1-1 लोग की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है और लोगों से बारिश के दौरान सुरक्षित रहने की अपील करते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।