1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Feb 2020 03:23:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही बिहार के 15 रूटों पर तेजस, वंदे भारत जैसी लक्जरी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. राज्य के कई प्रमुख स्टेशनों से आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें चलाने के लिए बड़ी निजी कंपनियां दिलचस्पी ले रही है.
नीति आयोग की तरफ से रेलवे को बिहार से गुजरने वाले 15 रूटों पर नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव दिया गया है. इनमें से कुछ रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनें भी चलाने पर मंथन चल रहा है. इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.
इसके बाद रेलवे की ओर से टेंडर निकाला जाएगा. बिहार से होकर गुजरने वाले 15 रूटों पर ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव है. पूर्व- मध्य रेल क्षेत्र के अलग-अलग स्टेशनों से एक दर्जन निजी ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव दिया गया है. सब सही रहता है तो जल्द ही बिहार में भी लक्जरी ट्रेनें दौड़ेंगी.