ब्रेकिंग न्यूज़

Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत

बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या मामला: सरपंच समेत आधा दर्जन लोग अरेस्ट, गिरफ्तारी के खिलाफ थाने पर हंगामा; प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 07 Sep 2024 12:16:17 PM IST

बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या मामला: सरपंच समेत आधा दर्जन लोग अरेस्ट, गिरफ्तारी के खिलाफ थाने पर हंगामा; प्रेम प्रसंग का एंगल भी आया सामने

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर में शुक्रवार को बकरी चोरी के आरोपी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बीते रात सरपंच समेत आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने थाना पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया है।


दरअसल, वीरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड- 5 निवासी मोहित कुमार और बरैपुरा निवासी राहुल कुमार की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई हुई थी। जिसमें इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में राहुल कुमार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक को प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई है। सुबह-सुबह राहुल और मोहित एवं एक अन्य साथी बरैपुरा स्थित बसहा स्थान पहुंचा था। वहां किसी लोगों ने एक लड़की के साथ देख लिया था तो युवक भागने लगा।


जिसके बाद लोगों ने दोनों को खदेड़ना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल से भाग रहे हो दो युवक राहुल और मोहित ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया, फिर दोनों युवक को पेड़ में बांध कर लाठी डंडी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। हालाकी ये भी बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।


घटना की सूचना मिलते हैं वीरपुर थाने की पुलिस पहुंचकर दोनों घायल यूवक को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक युवक मोहित कुमार की मौत हो गया वहीं दूसरे की युवक राहुल कुमार का स्थिति गंभीर बना हुई है । जिसका इलाज बेगूसराय शहर के लिए निजी अस्पताल में चल रहा है। वीरपुर थाने की पुलिस ने हत्या मामले में सरपंच सहित आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।


स्थानीय लोगों में चर्चा है कि दोनों युवक को प्रेम प्रसंग में पिटाई की गई है लेकिन बकरी चोरी का आरोप लगाकर युवक का पिटाई की बात कही गई है। एसपी मनीष ने भी बताया है कि दो व्यक्ति गांव से बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया हालांकि प्रेम प्रसंग से जुड़े सवाल पर एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।