MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां थाने से महज थोड़ी दूर पर स्थित बगीचे में युवक को शव मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम के अलावे डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी है। घटना हेमजापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर जिला अंतर्गत हेमजापुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित आम के बगीचा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने एक मृत व्यक्ति के शव को देखा। शव देखने में किसी 50 से 55 वर्ष की किसी व्यक्ति का प्रतीति हो रहा था। वहीं शव दिखने के बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुट गई है। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शव के सूचना के बाद पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच कर रही है और वारदात कि पड़ताल के लिए FSL की टीम के साथ ही साथ डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली जा रही है और वैज्ञानिक तरीके अनुसंधान किया जा रहा है।