बिहार में साइबर अपराधियों का नया कारनामा: जेल में बंद कैदियों के परिजनों से साइबर ठगी की कोशिश, ऐसे हुआ खुलसा

बिहार में साइबर अपराधियों का नया कारनामा: जेल में बंद कैदियों के परिजनों से साइबर ठगी की कोशिश, ऐसे हुआ खुलसा

PURNEA: बिहार सरकार ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना की है। पिछले दिनों राज्यभर में एक साथ 44 साइबर थानों का उद्घाटन हुआ लेकिन इसका कुछ खास असर साइबर अपराधियों पर पड़ता नहीं दिख रहा है। साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने जेल में बंद कैदियों के परिजनों से ठगी की कोशिश की है।


दरअसल, साइबर अपराधियों ने पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद 24 कैदियों के परिजनों को ठगने की कोशिश की है। रविवार को साइबर अपराधियों ने बंदियों के परिजनों को फोन किया और कहा कि जेल में बंद उनके परिजन की तबीयत खराब हो गई है और उनके इलाज के लिए रूपयों की जरूरत है। इतना ही नहीं बदमाशों ने जेल में बंद कैदियों का केस लड़ने वाले वकीलों तक को फोन लगाकर ठगने की कोशिश की। इसके अलावा जेल सुपरिटेंडेंट के और जेल के अन्य पदाधिकारियों को भी फोन कर पैसे मांगे।


फोन आने के बाद किसी कैदी के परिजन ने जेल अधीक्षक को फोन किया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद जेल प्रशासन एक्शन में आया और कैदी के परिजन को जेल में बुलाकर सारी जानकारी ली। धीरे धीरे यह बात सामने आई कि जेल में बंद 24 बंदियों के परिजनों समेत उनके वकीलों को भी ठगने की कोशिश की गई है। जेल प्रशासन की तरफ से जेल गेट पर नोटिस चस्पा कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा है।