बिहार में स्वर्ण कारोबारी के घर भीषण डकैती, विरोध करने पर व्यवसायी और उसके बेटे को मारी गोली

बिहार में स्वर्ण कारोबारी के घर भीषण डकैती, विरोध करने पर व्यवसायी और उसके बेटे को मारी गोली

MADHUBANI: बिहार में अपराधी पुलिस और सरकार के कंट्रोल से बाहर होते जा रहे हैं और बिना किसी डर भय के आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी के घर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव की है।


जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने सोमवार की रात स्वर्ण कारोबारी के घर को अपना निशाना बनाया। कारोबारी के परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे, तभी डकैतों ने धावा बोल दिया। परिवार को लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। डकैतों ने  200 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी, 85 हजार कैश समेत लाखों की संपत्ति लूट ली।


इस दौरान जब कारोबारी और उसके बेटे ने विरोध किया तो डकैतों ने दोनों बाप-बेटा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दोनों पिता-पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है।