बिहार में सुरक्षित कौन? तेजस्वी के नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतारा

बिहार में सुरक्षित कौन? तेजस्वी के नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतारा

CHHAPRA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश आम लोगों के साथ साथ खास लोगों को भी अपनी गोली का शिकार बनाने लगे हैं। ताजा घटना सारण से सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार बदमाशों ने आरजेडी नेता को उस वक्त निशाना बनाया जब वे बाजार से चाय पीकर घर लौट रहे थे। 


अपराधियों की गोली के शिकार हुए आरजेडी नेता की पहचान भेल्डी थाना इलाले के समतपुर गांव निवासी 31 वर्षीय किशोर कुमार महतो उर्फ विधायक जी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशोर कुमार चाय पीने के लिए बाजार गए थे। चाय पीने के बाद वे वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद आरजेडी नेता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।


गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायल आरजेडी नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरजेडी नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, मृतक आरजेडी नेता के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इलाके के लोग सवाल उठा रहे है कि बिहार में जब खास लोग ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की बिसात ही क्या है।