बिहार में सुधा बूथ खोलने का सुनहरा मौका, केवल 5 लाख लगाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपये

बिहार में सुधा बूथ खोलने का सुनहरा मौका, केवल 5 लाख लगाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपये

PATNA : बिहार के लोगों के लिए पैसे कमाने का शानदार मौका है. लोग अब हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, बिहार सरकार ने सुधा डेयरी प्रोजेक्ट को एक बार फिर रफ़्तार देने की पहल की है. सरकार ने राज्य के हर कोने में सुधा के दूध और अन्य उत्पादों की बिक्री करने के मकसद से बूथों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार के फैसले के मुताबिक, बिहार के सभी नगर निकाय और 534 प्रखंडों में अब सुधा डेयरी के बूथ खुलेंगे. पशु एवं मत्स्य संसधान विभाग बिहार ने कम्फेड के माध्यम से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 


बता दें कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को इसके लिए कुछ महीने पहले ही जमीन उपलब्ध कराने का लेटर जारी किया था. इस लिहाज से देखा जाए तो अगले चार सालों में बिहार में 600 सुधा डेयरी के बूथ खुलेंगे. 


माना जा रहा है कि एक बूथ पर आम तौर पर पांच या उससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है. इस लिहाज से देखा जाए तो तकरीबन 3 से 4 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. हर महीने एक बूथ से लाखों की कमाई होती है. इसके जरिए आप खुद का बिजनेस शुरू कर करते हैं और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.


जानकारी हो कि बिहार के 50 प्रतिशत प्रखंडों में अभी सुधा डेयरी के बूथ हैं. बिहार सरकार पहले जिन प्रखंडों में सुधा के बूथ नहीं खुले हैं वहां पहले बूथ खोलेगी. बाद में हर प्रखंड में आबादी के हिसाब से बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बिहार में एक बूथ बनाने में तकरीबन 5 लाख रुपये खर्च आएंगे. एक बूथ पर दो डीप फ्रीजर, चार पुश कार्ट, साइन बोर्ड और बिजली के उपकरण लगाए जाते हैं. बिहार सरकार ने सिर्फ एक साल के लिए ही अभी तत्काल 7 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है.