1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Tue, 13 Jun 2023 09:24:32 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर में सुबह सवेरे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द की है।
दरअसल, बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश हत्या, लूट और रेप जैसी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। आझ उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामपुर खुर्द चकदहा बहियार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ गए।
बहियार में शव देखकर सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। किस कारण से युवक को गोली मारी गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।