बिहार: बदमाशों ने कोचिंग संचालक को मारी ताबड़तोड़ कई गोलियां, छात्रा के साथ अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Jan 2023 09:27:36 AM IST

बिहार: बदमाशों ने कोचिंग संचालक को मारी ताबड़तोड़ कई गोलियां, छात्रा के साथ अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां सुबह सवेरे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। बाइक सवार बदमाशों ने एक कोचिंग संचालक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर कई गोलियां दाग दी। घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के मनिका और नरौली के बीच की है। गंभीर रूप से घायल कोचिंग संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अपराधियों की गोली के शिकार हुए कोचिंग संचालक की पहचान अभिषेक त्रिवेदी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कोचिंग संचालक अभिषेक त्रिवेदी अपने कोचिंग संस्थान पर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसे कई गोलियां मार दी और मौके से फरार हो गए। सुबह सुबह फायरिंग की घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ कोचिंग संचालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि कोचिंग संचालक का पिछले दिनों कथित तौर पर एक छात्रा के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में मिठनपुरा थाना में केस दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।