PATNA : बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। इस ताजा खबर के मुताबिक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विजय कुमार सिन्हा ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी को ट्विटर पर दी है।
स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है उन्होंने लिखा है कि तबीयत खराब होने के बाद कोरोना की जांच कराई थी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हुए थे। बिहार में जब बीजेपी नेताओं का दौरा हो रहा था तो नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित थे और इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी।
स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के कोरोना संक्रमित होने का मतलब यह है कि वह बिहार विधानसभा में अपना काम नहीं निपटा पाएंगे साथ ही साथ अगर आपात स्थिति आती है और विधानसभा की कोई बैठक बुलानी पड़ती है तो वैसे दौर में भी विजय कुमार सिन्हा संक्रमण खत्म हुए बगैर बैठक में मौजूद नहीं हो सकते हैं।