सीएम नीतीश के लिए आरजेडी बेकरार, कहा.. छाती खोलकर करेंगे स्वागत

सीएम नीतीश के लिए आरजेडी बेकरार, कहा.. छाती खोलकर करेंगे स्वागत

PATNA : बिहार की राजनीति में बड़ा सियासी खेल खेलने की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है। बीजेपी और जेडीयू के बीच की तल्खी इतनी बढ़ गई कि बात NDA सरकार के अस्तित्व तक पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक एक से दो दिनों के भीतर नीतीश बीजेपी को बड़ा झटका देने वाले हैं। इधर, सत्ता पाने के लिए बेकरार आरजेडी को नीतीश के अगले कदम का इंतजार है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अगर नीतीश बीजेपी से अलग होते हैं तो आरजेडी छाती खोलकर उनका स्वागत करेगी।


दरअसल, बिहार में आए सियासी भूचाल से हर कोई वाकिफ है। इस सवाल से आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पहले तो अनजान बने रहे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वे कोई सियासी पंडित नहीं हैं कि बता देंगे की एनडीए की सरकार रहेगी या जाएगी। लेकिन नीतीश कुमार अगर बीजेपी से अलग होना चाहेंगे तो हमारे सामने सिर्फ एक ही रास्ता है उनको समर्थन करना। हम सरकार को गिरने नहीं दे सकते हैं।


उन्होंने कहा कि अगर नीतीश बीजेपी से अगल हो गए तो उस स्थिति में हम सरकार को गिरने नहीं देंगे। हमारा दायित्व बनता है कि नीतीश अगर एनडीए से बाहर निकले हैं तो हम उनका समर्थन करें। हमारे सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं है। नीतीश एनडीए से अलग होते हैं तो आरजेडी को उनका साथ देना ही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बेरोजगारी, महंगाई, देश की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों को राष्ट्रीय झंडा के पीछे छिपाना चाहती है, आरजेडी उसके सख्त खिलाफ है। अगर बीजेपी से कोई अलग होता है तो हम उसका छाती खोलकर स्वागत करेंगे।