PATNA : बिहार में शराबबंदी के बाद से सूखे नशे की चलन बढ़ा है. यही वजह है कि अब लोग तेजी से सूखे नशे के शिकार हो रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना में ड्रग्स का सप्लाई करने वाले एक परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से ड्रग्स की छोटी-छोटी पुड़िया बरामद किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के मुताबिक, कंकड़बाग थाना की पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि कंकड़बाग थाना मोड़ के पास में एक झोपड़पट्टी है. यहां नशे का पाउडर बेचने वाला परिवार रहता है और झोपड़ी से ही नशे के कारोबार को चलाता है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने मौके से झोपड़ी से 2 लाख 47 हजार 550 रुपए बरामद हुए हैं.
थानेदार रविशंकर सिंह के ने बताया कि छापेमारी के दारण मौके से राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लाखों रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी मिली. बरामद कैश और ज्वेलरी ड्रग्स के धंधे से ही इसने कमाया है. इस धंधे में राजकुमार की पत्नी अनिता और मां लाली देवी भी शामिल है. तीनों मिलकर ड्रग्स बेच रहे थे. दोनों की तलाश में छापेमारी जारी है.