1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Nov 2023 01:57:47 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शातिर चोरों ने एसबीआई के एटीएम को काट कर करीब 35 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने एटीएम काटकर उसमें रखे करीब 35 लाख रुपए उड़ा लिए। स्थानीय लोगों और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला रही है। एटीएम का रख रखाव चेन्नई स्थित एक कंपनी करती है। पुलिस कंपनी के कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।