बिहार में शातिर चोरों की करतूत: गैस कटर से काट दिए दो एटीएम, 13 लाख से अधिक रुपए लेकर भागे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Mar 2024 05:38:15 PM IST

बिहार में शातिर चोरों की करतूत: गैस कटर से काट दिए दो एटीएम, 13 लाख से अधिक रुपए लेकर भागे

- फ़ोटो

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में शातिर चोरों ने एक साथ दो एटीएम को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने गैस कटर की मदद से दोनों एटीएम को काट डाला और उसमें रखे 13 लाख से अधिक कैश लेकर फरार हो गए।


दरअसल, चोरों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एसबीआई के दो एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शातिर चोर दोनों एटीएम से करीब 13 लाख 84 हजार 100 रुपये चुराकर फरार हो गए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकटवा और तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।


घटना की जानकारी शनिवार की सुबह उस वक्त हुई जब स्थानीय लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम में पहुंचे। अंदर का नजारा देखकर लोग दंग रह गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।