MADHUBANI : बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती के साथ लागू होने के बावजूद शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हर दिन दूसरे राज्यों से शराब की बड़ी-बड़ी खेप बिहार पहुंच रही है। शराब की तस्करी के लिए माफिया रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब तो इसमें छोटे-छोटे बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मधुबनी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल, मधुबनी में शराब तस्कर छोटे-छोटे बच्चों को अपना मोहरा बना रहे हैं। पैसों का लालच देकर शराब माफिया मासूम बच्चों से शराब की डिलिवरी करा रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब मधुबनी स्टेशन पर जीआरपी ने शराब की खेप के साथ 6 मासूम बच्चों को ट्रेन में पकड़ा है। जयनगर से शराब की खेप लेकर सभी बच्चे मधुबनी जा रहे थे। इसी दौरान दो नाबालिग लड़कियां और चार नाबालिग लड़के जीआरपी के हत्थे चढ़ गए।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी नाबालिग बच्चे जयनगर थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं। सभी की उम्र 8 से 12 साल के बीच है। सभी को शराब के साथ जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्प्रेस में जयनगर स्टेशन पर बैठाया गया था और मधुबनी में उन्हें शराब की डिलीवरी देनी थी। ट्रेन में इन बच्चों को एक शराब तस्कर मॉनिटर कर रहा था। ट्रेन में मौजूद किसी यात्री ने इसकी जानकारी जीआरपी को दे दी।
मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पोस्ट को जैसे ही यह जानकारी मिली, सभी बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारकर उनकी तलाशी शुरू कर दी गई। तलाशी के दौरान उनके झोले से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। जिसके बाद सभी को जयनगर जीआरपी थाना के हवाले कर दिया गया है। जयनगर जीआरपी थाना अध्यक्ष वीना कुमारी ने बताया कि बच्चों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।