बिहार में शराब पीने और बेचने के आरोप में 55 लोग अरेस्ट, विशेष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी

बिहार में शराब पीने और बेचने के आरोप में 55 लोग अरेस्ट, विशेष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी

GOPALGANJ: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब का अवैध कारोबार करने वाले और शराब पीने के शौकीन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन भी ले रही है। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 55 लोगों को अरेस्ट किया है।


दरअसल, गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में शराब पीने वाले 43 लोग और शराब बेचने वाले 12 लोग शामिल हैं। उत्पाद विभाग ने सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


उत्पाद विभाग के इस एक्शन ने शराब बेचने और पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नोडल रेड के तहत सभी 55 लोगों को गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि बिहार सरकार ने साल 2016 में राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू किया था हालांकि कई साल बीच जाने के बाद भी पुलिस और सरकार इस कानून को सख्ती से लागू नहीं करा सकी है।