नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई
21-Aug-2023 12:17 PM
Reported By:
CHHAPRA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब के लिए वे अपनों का खून बहाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। पिता द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर छपरा में एक शराबी बेटे ने चाकू से वार कर अपने ही पिता की जान ले ली। घटना सोनपुर पहलेजा ओपी क्षेत्र के सैदपुर गांव की है।
मृतक शख्स की पहचान सैदपुर गांव निवाली 50 वर्षीय खखुनु साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि खखुनु साह नाश्ते की दुकान चलाकर अपना औप अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। खखुनु साह का बेटा दीपक दूसरे प्रदेश में रहकर कुछ काम धंधा करता है। कुछ महीने पहले ही वह गांव आया था। दीपक को शराब की बुरी लत लगी हुई थी। दीपक शराब पीने के लिए अपने पिता खखुवु साह से अक्सर पैसे मांगा करता था और जब वे पैसे नहीं देते तो वह उनसे झगड़ा करने लगता था।
रविवार की शाम भी दीपक अपने पिता खखुनु साह से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और जब उन्होंने पैसे देने से साफ मना कर दिया तो आरोपी बेटे के माथे पर खून सवार हो गया और उसने परिवार के लोगों के सामने ही अपने पिता की चाकू से गर्दन उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा अपनी पत्नी के साथ घर से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आनन फानन में खून से लथपथ खखुनु साह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देख पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन पीएमसीएच पहुंचने से पहले ही खखुनु साह ने दम तोड़ दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।