1st Bihar Published by: Updated Sat, 10 Apr 2021 07:50:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों को तबादले का विकल्प देने पर सरकार ने काफी पहले अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार ने इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी जारी की है. जून महीने में बिहार के नियोजित शिक्षकों का तबादला होना तय माना जा रहा है. लेकिन इस तबादले की प्रक्रिया में सबसे पहले कौन महिला टीचर को फायदा मिलने वाला है, जिनकी शादी हो चुकी है. खास तौर पर वैसी महिला शिक्षक के जिनकी शादी हाल ही में हुई है, उन्हें सबसे पहले तबादले का विकल्प मिलेगा.
शिक्षा विभाग ने आज तबादले से जुड़ी नियमावली को हरी झंडी दे दी है. विभाग में एनआईसी के सहयोग से इस प्रक्रिया में काम आने वाले सॉफ्टवेयर को भी तैयार कर लिया है. शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए आवेदन की मांग शुरू करेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मई महीने में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक इस नियमावली के तहत मई महीने में तबादले की इच्छा रखने वाले टीचर्स आज से आवेदन लिए जाएंगे और जून में उनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक के सरकार ने यह फैसला किया है कि दिव्यांग और महिला शिक्षकों को सबसे पहले आवेदन का मौका मिलेगा. दिव्यांग शिक्षकों को उनकी परेशानी देखते हुए सबसे पहले तबादले का विकल्प दिया जाएगा. उसके बाद महिला शिक्षकों की बारी होगी. खास तौर पर ऐसी महिला शिक्षक जिनकी शादी हो चुकी है और काम के साथ-साथ परिवार के बीच सामंजस्य बैठाने में जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें सरकार ने प्राथमिकता सूची में ऊपर रखने का फैसला किया है.
बिहार में नियोजित शिक्षकों की तरफ से तबादले की मांग बेहद पुरानी रही है. सरकार ने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्तों और नियामवली में सेवाकाल के दौरान एक बार तबादले का विकल्प दिया है और इसी प्रक्रिया के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मई महीने में काम शुरू हो जाएगा.