1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 31 Jan 2023 10:01:08 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA: इस वक्त खबर नवादा जिले से खबर आ रही है, जहां शादी समारोह के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारसलीगंज के सोनवर्षा गांव में सोमवार की रात यह घटना हुई है। युवक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी पिंकू कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के भाई ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सुनियोजित तरीके से उन्हें बुलाकर उनकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि वारसलीगंज के भवानी बीघा गांव से सोनबरसा बारात आई थी। जहां शादी समारोह में सभी शामिल हुए थे। सभी को सुलाने के दौरान जब वह अपने भाई को खोजे तो वह नहीं मिले। इस दौरान उनके मोबाइल पर लगातार रिंग किया गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिससे परिवार वालों की चिंता गहरा गई। जब गांव के ही बगीचे में उन्हें उनका मोबाइल रिंग होते हुए मिला तो लोगों को शक हुआ। थोड़ी ही दूर पर उनकी लाश बगीचे से बरामद हुई। बताया जा रहा है वह इस शादी के अगुआ भी थे। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें बुलाकर उनकी हत्या की है। उन्होंने
मृतक के भाई ने शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम लिए हैं जिस आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भेज दिया है।