NALANDA: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों मना है। इसके बावजूद ना तो शराब पीने वाले सुधर रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा का है जहां शराब की तस्करी कोई और नहीं बल्कि जेडीयू नेता कर रहा था।
पुलिस ने शराब की तस्करी करते जेडीयू नेता को धड़ दबोचा है। जेडीयू नेता की पहचान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में हुई है। जिसके पास से शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ है। बिहार थाने की पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही बिहार थाने की पुलिस ने अम्वेर मोड़ में छापेमारी की जहां से 292,32 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।
वही मौके से अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित 14 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 लाख 88 हजार रुपये कैश बरामद किया गया। वही तास के पत्तों को भी बरामद किया है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शराब की तस्करी के साथ-साथ यहां जुआ भी खेला जाता था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।