बिहार में शराबबंदी पर सवाल, टोल टैक्स के पास खड़े लावारिस ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद

बिहार में शराबबंदी पर सवाल, टोल टैक्स के पास खड़े लावारिस ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद

MUZAFFARPUR: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस कानून के तहत शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े जा रहे हैं। 


कुछ महीने जेल में रहने के बाद फिर बाहर आकर शराब के धंधे में जुड़ जाते हैं और शराब की तस्करी करते हैं। दूसरे राज्यों से विदेशी शराब को बिहार लाया जाता है और उसे विभिन्न जगहों पर बेचा जाता है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां लावारिस हालत में एक ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा टॉल टैक्स के पास से ट्रक को जब्त किया गया है। 


मुजफ्फरपुर के जैतपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से लदा एक ट्रक मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग से गुजरने वाली है। इस सूचना के बाद थानेदार ने पुलिस की टीम बनाई। तभी अचानक जैतपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग के पोखरैरा टॉल टैक्स के पास लावारिस हालत में एक ट्रक पर पुलिस की नजर गई। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तब देखा की पूरा ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर ट्रक को जब्त कर अपने साथ थाने ले गयी। फिलहाल ट्रक में लदे विदेशी शराब की गिनती की जा रही है। जिसकी कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है।