बिहार में शराब के लिए कितना उत्पात: लोगों ने फिर थाने पर हमला किया, पुलिस को देख नदी में कूदे युवक की मौत के बाद हंगामा

बिहार में शराब के लिए कितना उत्पात: लोगों ने फिर थाने पर हमला किया, पुलिस को देख नदी में कूदे युवक की मौत के बाद हंगामा

MOTIHARI: बिहार में शराब के नाम पर आखिरकार कितना उत्पात होगा? अब पूर्वी चंपारण जिले में शराब के फेरे में एक युवक की मौत के बाद नाराज लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. लोगों के हमले में थाने में तैनात एक जमादार का सिर फट गया है. इसके बाद अब पुलिस पूरे गांव को गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गयी है. तीन ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जिनके खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 


वाकया पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बैसाहा गांव की है. गांव में अचानक से उत्पाद विभाग की टीम पहुंची और छापेमारी करने लगी. उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक का पीछा करना शुरू कर दिया. उत्पाद विभाग के कर्मचारी पुलिस वर्दी में थे लिहाजा लोगों ने समझा कि पुलिस उन्हें पकड़ रही है. ऐसे में घबराया युवक भागने लगा और डर कर नदी में छलांग लगा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी।


भाग खड़े हुए उत्पाद अधिकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाला युवक 18 साल का नीतीश सहनी था. उसका शराब से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन जब उसने देखा कि पुलिस पीछा कर रही है तो वह भागने लगा. डर से ही उसने नदी में छलांग लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक के नदी में छलांग लगाने के बाद उत्पाद अधिकारी औऱ पूरी टीम वहां से भाग खड़ी हुई. स्थानीय लोगो ने युवक को नदी से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और नितेश के शव को लेकर चकिया थाना पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया।


पुलिस के इंकार के बाद थाने पर हमला

स्थानीय लोग छापेमारी करने गयी पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लेकिन चकिया थाने से छापेमारी से साफ इंकार कर दिया. दरअसल चकिया थाने की पुलिस को उत्पाद विभाग की छापेमारी का पता ही नहीं था. पुलिस के इंकार के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने थाने पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक एएसआई के सिर फट गया. लोगों का गुस्सा देख बगल के मेहसी थाने से भी पुलिस टीम को वहां बुलाया गया. चकिया और मेहसी थाना की पुलिस ने नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 


अब पुलिस पूरे गांव की गिरफ्तारी में जुटी

पुलिस ने नाराज लोगों को पहले शांत किया फिर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ संगीन धारा में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दर्जनों और ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि थाना पर हमला करने के मामले में फिलहाल तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं थानेदार ने बताया कि पुलिस को उत्पाद विभाग की छापेमारी की कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन लोगों ने थाने पर ही हमला कर दिया. हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।