Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश
1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Nov 2021 07:08:29 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: बिहार के पूर्वी चंपारण में साली औऱ जीजा की अवैध प्रेम कहानी की अंत बेहद खौफनाक रहा। इस अनैतिक प्रेम गाथा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। आखिरी परिणाम ये रहा कि साली जेल पहुंच गयी है औऱ जीजा की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
लव, धोखा औऱ मर्डर
मामला पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या की जांच कर रही पुलिस ने सुलझाया है. राजेपुर थाना क्षेत्र के मोलानापुर गांव के पास पिछले सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. मोलानापुर गांव के कोठिया मन के पास ये शव मिला था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि ये शव छोटेलाल नामक व्यक्ति का है जो मुजफ्फरपुर के मोरसंडी गांव का रहने वाला था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि छोटेलाल की बड़ी साली मोलानापुर गांव में ब्याही गयी है औऱ जितेंद्र कुमार यादव उसका साढ़ू है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ और अपने मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र कुमार यादव को तलाशना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उसी गांव के जिलाजीत राय और अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ हुई तो पुलिस को हत्या से संबंधित बेहद अहम सुराग हाथ लग गये.
जीजा-साली की प्रेम कहानी
दरअसल पुलिस को पता चला कि मोलानापुर गांव के जितेंद्र कुमार यादव का अपनी साली मोनिका से बेहद अंतरंग संबंध थे. मोनिका के ही पति छोटेलाल का शव मोलानापुर गांव के पास मिला था. जबकि मोनिका अपने गांव मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में मौजूद थी. मोतिहारी पुलिस ने मोतीपुर से मोनिका को गिरफ्तार कर लिया. उससे जब पूछताछ हुई तो सारी कहानी सामने आ गयी.
मोनिका ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले से ही उसका प्रेम संबंध अपने जीजा जितेंद्र कुमार यादव से चल रहा था. लेकिन चूंकि जितेंद्र उसकी बड़ी बहन का पति था इसलिए दोनों शादी नहीं कर सकते थे. इसी बीच मोनिका के घरवालों ने उसकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के मोरसंडी गांव में छोटेलाल से कर दी।
लेकिन शादी के बाद भी मोनिका का अपने जीजा जितेंद्र से प्रेम संबंध बना रहा. जितेंद्र अपनी साली मोनिका को अपने साथ रखना चाहता था. इसी बीच मोनिका के पति छोटेलाल को मामले की भनक लगी. उसने अपनी पत्नी पर अंकुश लगाना शुरू किया।
मोनिका ने पुलिस को बताया कि जीजा से प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की साजिश रची गयी. जीजा जितेंद्र कुमार यादव ने धोखे से मोनिका के पति औऱ अपने साढ़ू छोटेलाल यादव को मिलने के लिए अपने गांव पूर्वी चंपारण जिले के मोलनापुर गांव में बुलाया. वहीं, छोटेलाल यादव की हत्या कर दी गयी. शव को ठिकाने लगाने के लिए कोठिया मन के पास ले जाकर उसे फेंक दिया. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए मोनिका को जेल भेज दिया है।