BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के पास एनएच 31 की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के कसवा गांव निवासी सुरेश यादव का 22 वर्षीया बेटा मिथिलेश यादव के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश अपने दोस्त अमन कुमार के साथ एक रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी जानीपुर ढाला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मिथिलेश यादव का मौत हो गया और अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया है जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
वहीं दूसरी घटना नयागांव थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
मृतक की पहचान खगड़िया जिले चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव निवासी नवीन चौरसिया का 21 वर्षीय बेटे पिंटू चौरसिया के रूप में हुई जबकि दोनों घायल की पहचान सनोज चौरसिया का 21 वर्षीय बेटे राहुल कुमार और नवीन कुमार शामिल है। दोनों घायल का इलाज बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत के बाद दोनों परिजनों के घर में कोहरा मचा हुआ है।