बिहार में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत, मरने वाले 11 लोग होली मनाने जा रहे थे घर

बिहार में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत, मरने वाले 11 लोग होली मनाने जा रहे थे घर

PATNA: बिहार के कई जिलों में आज सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. मुजफ्फरपुर हादसे में 12 लोग होली को लेकर घर लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो गई. गांव में मातम फैला हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हादसे में घायल 4 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

मुजफ्फरपुर में 12 की मौत

मुजफ्फरपुर के कांटी में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले 11 लोग यूपी के बस्ती से स्कॉर्पियो से अपने घर जा रहे थे, लेकिन घर पहुचंने से पहले ही उनकी मौत हो गई. मरने वाले हथौड़ी और मीनापुर के रहने वाले थे. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा का एलान कर दिया है. हादसा इतना भीषण था कि  ट्रैक्टर ड्राइवर की भी मौत हो गई. 

भागलपुर में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत

भागलपुर के सबौर थाना इलाके के ग्लोकल हॉस्पिटल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पटना में 2 और नालंदा में 1 की मौत

पटना के दानापुर के गाभतल में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया. नालंदा जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.