बिहार में रफ्तार का कहर : बाजार जा रहे तीन लोंगों को बस ने रौंदा, दो की मौके पर हो गई मौत

बिहार में रफ्तार का कहर : बाजार जा रहे तीन लोंगों को बस ने रौंदा, दो की मौके पर हो गई मौत

NAWADA : खबर नवादा से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के NH-31 पर केंदुआ गांव के पास की है। यहां तेज गति से आ रही एक बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।


मृतकों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के डीह रजौली गांव निवासी दिलकेश्वर चौधरी के पुत्र विकास कुमार एवं सुनील चौधरी की पत्नी शबनम देवी के रूप में की गई है। वहीं घायल शख्स डीह रजौली गांव निवासी संतोष कुमार है।


जानकारी के मुताबिक मृतक विकास अपनी चाची शबनम देवी और चचेरे भाई संतोष कुमार को एक ही बाइक पर बैठाकर किसी काम से नवादा जा रहा था। इसी दौरान केंदुआ गांव के पास तेज रफ्तार बस ने तीनों को रौंद डाला। 


हादसे में विकास और उसकी चाची शबनम की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया वहीं दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।