ब्रेकिंग न्यूज़

नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई

बिहार में रफ्तार का कहर जारी: बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बच्चे की हालत नाजुक

बिहार में रफ्तार का कहर जारी: बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बच्चे की हालत नाजुक

20-Aug-2023 04:47 PM

Reported By: SAURABH KUMAR

SITAMARHI: तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई का दावा पुलिस करती है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। लोग तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और इसका खामियाजा दूसरों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया है जिससे पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


आनन-फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा मुसहरनिया गांव निवासी 45 वर्षीय सिकंदर बैठा और उनकी पत्नी 40 वर्षीया उर्मिला देवी के रूप में हुई है। वही घायल बच्चे की पहचान 3 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है। 


भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक सवार को रौंदते हुए पिकअप वैन चाल मौके से फरार हो गया। पिकअप वैन की रफ्तार तेज थी जिसके कारण अनियंत्रित होकर ड्राइवर ने बाइक सवार को रौंद दिया। दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे का इलाज कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये। तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया जिससे पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। 


स्थानीय लोगों ने बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है जहां वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप वैन का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्साएं लोगों ने पिकअप वैन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। 



Editor : Jitendra Vidyarthi