बिहार पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे बदमाश! दिनदहाड़े रजिस्ट्री ऑफिस में शख्स से लूट लिए लाखों रुपए

बिहार पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे बदमाश! दिनदहाड़े रजिस्ट्री ऑफिस में शख्स से लूट लिए लाखों रुपए

MUZAFFARPUR: बिहार में बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े रजिस्ट्री ऑफिस में पिस्टल दिखाकर एक शख्स से दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।


दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के कचहरी कैंपस स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में बाइक सवार बदमाशों का तांडव देखने को मिला है, जहां जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे एक शख्स से दो लाख कैश छीनकर बड़े ही आराम से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद कचहरी कैंपस में सनसनी फैल गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस की टीम मामले के छानबीन में जुट गई है। नगर थाना की पुलिस ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है, दो लाख रुपए की लूट की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बड़ा सवाल उठता है कि शहर के बीचो-बीच जिस तरह से बाइक सवार बदमाशों का तांडव मचाया उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।