NAWADA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस को डर खत्म हो गया है। इस बार अपराधियों ने बिहार के नवादा जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां 50 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
रोह बाजार में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान रोह बाजार निवासी जेठन महतो के बेटे कृष्ण महतो के रूप में हुई है। हत्या की खबर पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। युवक की हत्या क्यों की गयी इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।