बिहार में पुलिस के बाद अब विधायक भी पकड़वाने लगे शराब, सूचना पर पहुंची पुलिस तो शराब देख हो गई हैरान

बिहार में पुलिस के बाद अब विधायक भी पकड़वाने लगे शराब, सूचना पर पहुंची पुलिस तो शराब देख हो गई हैरान

BHAGALPUR : बिहार में पुलिस और शिक्षकों के बाद अब विधायक भी शराब पकड़वाने लगे हैं। मामला इंटरसिटी एक्सप्रेंस में शराब बरामद होनेे से जुड़ा है। दरअसल, पीरपैंती के बीजेपी विधायक ललन पासवान साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की एसी कोच में अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सफर कर रहे थे, इसी दौरान ट्रेन के शौचालय में दो लावारिस बैग मिलने की भनक उन्हें लगी।


फिर क्या था, बीजेपी विधायक ने तुरंत इसकी जानकारी मालदा डीआरएम और स्टेशन मास्टर को दी। इस बीच विधायक जी के साथ ट्रेन में मौजूद उनके सुरक्षा गार्डों ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने कहलगांव स्टेशन पर शराब से भरे दोनों बैग को जब्त कर लिया। 


बीजेपी विधायक ललन पासवान ने बताया कि पीरपैंती स्टेशन पर साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सवार हुए थे, तभी अचानक लोगों के चिल्लाने की आवाज आई। जब उन्होंने ट्रेन में सवार यात्रियों से पूछताछ की तो पता चला कि दो लोग शौचालय में बैग रखकर चले गये हैं। सुरक्षाकर्मियों द्वारा जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ।एमएलए ललन पासवान ने कहा कि उन्होंने शराब मिलने की सूचना मालदा मंडल के डीआरएम और पीरपैंती स्टेशन मास्टर को दे दी है।


ट्रेन ने सवार बीजेपी विधायक और अन्य यात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये तो अच्छा था कि लावारिस बैग में शराब की बोतलें थी अगर शराब की जगह विस्फोटक पदार्थ होता तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेता। ऐसे में ट्रेनों में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।