बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 345 नए मरीज, पटना फिर टॉप पर

बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 345 नए मरीज, पटना फिर टॉप पर

PATNA : बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 345 नये संक्रमित पाये गये. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 129 नये संक्रमित शामिल हैं. नए मामले के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 2253 और पटना में 1058 है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच 109576 कोविड टेस्ट किए गए. राहत की बात है कि इनमें अधिक घर पर ही इलाज करा रहे हैं. 


पिछले 24 घंटे में पटना के अलावा नालंदा व सुपौल में 18-18, सहरसा में 15, जहानाबाद में 12, खगड़िया, पूर्णिया, रोहतास व भागलपुर में 11-11, अररिया, मुजफ्फरपुर, सारण व दरभंगा में नौ-नौ, गया में आठ, कैमूर में सात, मधुबनी, मुंगेर व किशनगंजमें छह-छह, बेगूसराय वं वैशाली में पांच-पांच, बांका व भोजपुर में चार-चार, नवादा में तीन, समस्तीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई व सीवान में दो-दो और मधेपुरा, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में एक नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, अन्य राज्यों के छह लोग संक्रमित हुए हैं. 


वहीं, पीएमसीएच में शुक्रवार को कोरोना से राजीव नगर निवासी एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित महिला को तेज बुखार के कारण 19 जुलाई को पीएमसीएच के कोरोना आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. महिला को कोरोना के सिवाय अन्य कोई रोग नहीं था. जून से अब तक जिले में कोरोना से यह तीसरी मौत है. हालांकि पटना के रहत की बात है कि लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर कम हुई है.