पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BHAGALAPUR: बिहार में सुशासन की पुलिस चोरो को रोकने के बजाय खुद चोरी करने लगी है. भागलपुर जिले में पुलिस एक घर के बाहर रखे पंखे को चुरा कर ले गयी. पंखे के मालिक ने जब पुलिस से अपना सामान मांगा तो वर्दीधारियों ने अकड़ दिखाया. लेकिन जब उन्हें सीसीटीवी कैमरे का वीडियो दिखाया गया तो अकड़ गायब हो गयी. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा था कि पुलिस पंखा उठा कर ले जा रही है. उसके बाद पंखा लौटाया गया. अब पुलिस कह रही है कि चूंकि पंखा लावारिस पड़ा था इसलिए उठा कर ले आये।
भागलपुर जिले के ढ़ोलबज्जा थाने की पुलिस ने कारनामा किया. ढोलबज्जा बाजार में सुबोध कुमार नाम के व्यक्ति का घर है. उन्होंने घर के बाहर एख पैडस्टल पंखा रखा था. रात में पंखा वहीं था लेकिन सुबह देखा तो वह गायब था. सुबोध ने अपना पंखा गायब पाया तो आसपास के लोगों से पूछताछ की. किसी ने उसे ले जाने की बात नहीं स्वीकारी तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा गया।
सीसीटीवी में साफ दिखा कि पुलिस पंखे को उठाकर ले जा रही है. दरअसल ढोलबज्जा थाने की पुलिस रात में गश्त कर रही थी. सीसीटीवी कैमरे ने उनकी गतिविधि कैद कर लिया. उसमें साफ दिखा कि सुबोध कुमार के घर के आगे पुलिस की गश्ती गाडी रूक गयी. फिर उसमें से पुलिस वाले नीचे उतर कर सुबोध कुमार के घर के सामने पहुंचे. वहां से पंखा उठाया और अपने साथ गाड़ी में लेकर चलते बने।
चोरी के बाद सीनाजोरी
सीसीटीवी कैमरे में पुलिस की करतूत देखने के बाद पंखे के मालिक सुबोध कुमार ढोलबज्जा थाने गये. उन्होंने पुलिस से अपना पंखा वापस मांगा. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अकड़ दिखाते हुए कहा कि पंखा उनके पास नहीं है और सुबोध को डांट फटकार लगाकर वापस भेज दिया. इसके बाद सुबोध कुमार ने सोशल मीडिया पर पुलिस की चोरी का वीडियो वायरल कर दिया. फिर पुलिस की जमकर फजीहत हुई और स्थानीय पोग पुलिस को चोर बताने लगे।
मामले ने जब तूल पकडा तो ढोलबज्जा थाने की पुलिस की अकड़ खत्म हुई. पुलिस ने पंखे को वापस लौटाया. ढोलबज्जा थाने की पुलिस ने सफाई दिया कि देर रात गश्ती के दौरान उन्हें वह पंखा लावारिस हाल में पडा नजर आया. जिस घर के बाहर वह पंखा पड़ा था उसके दरवाजे को खटखटाया गया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में पुलिस उस पंखे को अपने साथ लेकर चली आयी. बाद में पंखे के मालिक का पता चला तो उसे लौटा दिया गया।
उधर पुलिस के दबाव में पंखा मालिक सुबोध कुमार के सुर भी बदल गये हैं. सुबोध कुमार ने कहा कि चोरी जैसी कोई बात नहीं है, पुलिस पंखा को सुरक्षित रखने के लिए उसे अपने साथ ले गयी थी, जो वापस मिल गया है. वहीं, नवगछिया पुलिस जिले के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.