बिहार: देवर-भाभी के बीच हाथापाई के दौरान चाकूबाजी, चचेरे भाई ने युवक को चाकू से गोदा; दो सौ रुपए के लिए वारदात को दिया अंजाम

बिहार: देवर-भाभी के बीच हाथापाई के दौरान चाकूबाजी, चचेरे भाई ने युवक को चाकू से गोदा; दो सौ रुपए के लिए वारदात को दिया अंजाम

BEGUSARAI: बेगूसराय में मामूली बात पर एक चचेरे भाई ने भाई पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में परिजनों ने घायल अवस्था में उठाकर उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना मनसुरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव की है।


घायल की पहचान मनसूरचक थाना अंतर्गत वार्ड 8 समसा गांव निवासी गणेश मालाकार के 27 वर्षीय पुत्र मुनचुन मालाकार के रूप में हुई हैं। घायल के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम सगी भाभी द्वारा नन बैंकिंग से लिए ऋण को लेकर गणेश समझा रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई।


विवाद को समाप्त करने को लेकर वह समसा चौक पर गया, तभी पहले से मौजूद चचेरे भाई से भिड़ गया और चाकू से गोद गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का दो चार सौ रुपए बकाया है। जिस विवाद को लेकर पहले भी चाकू मारने की धमकी दी थी। वहीं घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।