बिहार में औवेसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का आपत्तिजनक बयान: पगड़ी बांधे हुए पंजाबी पहले हमारे बुजुर्गो की पैर की धूल साफ करता था

बिहार में औवेसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का आपत्तिजनक बयान: पगड़ी बांधे हुए पंजाबी पहले हमारे बुजुर्गो की पैर की धूल साफ करता था

PATNA: हिन्दूओं पर आपत्तिजनक बयान देने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने अब सिखों को लेकर बेतुका और आपत्तिजनक बयान दे दिया है. ओवैसी की मौजूदगी में उनकी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने भरी जनसभा में कहा-कुर्ता पहने हुए और पगडी बांधे हुए पंजाबी पहले हमारे बुजुर्गों की पैर की धूल साफ करता था. अख्तरूल इमान पूर्णिया के अमौर से विधायक हैं. उनके बयान पर सिख समाज के लोगों ने गहरी आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है.


दरअसल AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दो दिनों से बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान किशनगंज में उनकी जनसभा हुई. जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने लोगों से कहा-“पंजाब का पंजाबी, कुर्ता पहने हुए, पगड़ी बांधे हुए पहले हमारे बुजुर्गों की पैर की धूल साफ करता था. जिस बस पर हम चढ़ कर जाते थे उसका ड्राइवर और कंडक्टर सरदार जी हुआ करता था. आज कौन सा दिन आ गया है कि हमारा बेटा दिल्ली और पंजाब में जाता है और उन्हीं पंजाबियों के खेतों में नौकरी करना उसकी मजबूरी हो गयी है.”


अख्तरूल इमान के इस बयान पर सिख समाज में भारी नाराजगी है. पटना के तख्त हरमंदिर साहिब से जुडे सिख समाज के लोगों ने ऐसे आपत्तिजनक बयान पर गहरा आक्रोश जताया है. तख्त हरमंदिर साहिब प्रबंधक समिति के संरक्षक त्रिलोक सिंह ने कहा है कि अख्तरूल इमान ने पूरे सिख समाज को अपमानित किया है. उन्हें तुरंत अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिये.