सावधान: बिहार सरकार में बहाली के नाम पर चल रहा है फर्जीवाड़ा, देखभाल कर ही करें आवेदन

सावधान: बिहार सरकार में बहाली के नाम पर चल रहा है फर्जीवाड़ा, देखभाल कर ही करें आवेदन

PATNA : बिहार सरकार के विभागों की फर्जी वेबसाइट बना कर बहाली के फर्जीवाड़े का खेल सामने आया है. फर्जी वेबसाइट बनाने वाले ठग आवेदकों से आवेदन शुल्क के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं. लिहाजा बिहार सरकार में नियुक्ति  के लिए आवेदन करने से पहले पूरी पड़ताल कर लें.

पंचायती राज विभाग के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.biharprd.bih.nic.in  है. कुछ शातिरों ने इसकी तर्ज पर एक दूसरी वेबसाइट बना ली है. फर्जी वेबसाइट www.gov.biharprd.in के नाम से संचालित की जा रही है. पंचायती राज विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक इस फर्जी वेबसाइट से नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.आवेदन शुल्क के तौर पर अच्छी खासी रकम भी ली जा रही है.

पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि फर्जी वेबसाइट के जरिये नल-जल ऑपरेटर, टेक्निशियन, सुपरवाइजर जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. ये पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है और सरकार ने ऐसी कोई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. 

कानूनी कार्रवाई करेगा पंचायती राज विभाग

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने फर्जी वेबसाइट के जरिये लोगों को ठगने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. विभाग सारी जानकारी इकट्ठा कर रहा है. इसके बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पंचायती राज विभाग ने लोगों से ऐसे फर्जीवाड़े के फेरे में नहीं पड़ने की अपील की है. अभ्यर्थियों से पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी नियुक्ति के लिए आवेदन करने करनी की अपील की गयी है.