NALANDA: नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम में भूमि विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आंदि धरहरा गांव निवासी इंदल पासवान (60 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इंदल पासवान दवा लेकर अपने गांव जा रहे थे। तभी समदाह पुल के पास पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधी सुबोध राम ने उन पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल इंदल पासवान को बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता और सुबोध राम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते सुबोध राम ने उनके पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नुरुल हक घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।