KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 20 Apr 2023 12:10:19 PM IST
- फ़ोटो
ARA: भोजपुर में एक मुखिया की दबंगई सामने आई है। आरोपी मुखिया ने बीच बाजार एक आवास सहायक को जानवरों की तरह पीटा। पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुखिया ने आवास सहायक पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पहले तो उसके साथ गाली गलौज करता है और बाद में उसपर डंडे बरसाने लगता है। मामला जगदीशपुर प्रखंड स्थित हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो आरा के जगदीशपुर प्रखंड स्थित हरिगांव पंचायत का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते 19 अप्रैल को हरिगांव बाजार के सब्जी मंडी के पास हरिगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे ने पंचायत के आवास सहायक अजय कुमार प्रसाद को भद्दी भद्दी गलियां देते हुए डंडे और लात जूतों से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण आवास सहायक के पिटते देखते रहे लेकिन किसी में मुखिया के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं की।
मुखिया आवास सहायक पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए उसपर डंडे और लात जूतों की बारिश करता रहा। इसी बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित आवास सहायक ने बताया कि इससे पहले भी मुखिया द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया था। जिसके बाद उशने बीडीओ से इसकी शिकायत भी की थी, तब बीडीओ ने आवास सहायक और मुखिया के बीच समझौता कराया गया था।
पीड़िक आवास सहायक ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। पूरे मामले पर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि कानून किसी को भी यह अधिकार नहीं देता है कि कोई किसी को सरेआम पिटाई करे चाहे वह मुखिया ही क्यों न हों। अगर आवास सहायक द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी तो वरीय अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए थी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होती लेकिन ऐसे दिनदहाड़े किसी कर्मी को पीटना सरासर गलत है। पुलिस ने मुखिया के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।