MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक मुखिया की दबंगई सामने आई है। पंचायत की बात नहीं मानने पर आरोपी मुखिया ने महिला को कमरे में बंद कर पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घायल महिला सदर अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है। महिला में पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला बंजरिया प्रखंड के फुलवार पंचायत का है, जहां मुखिया हनुमान दुबे एक महिला को अपने समर्थकों के साथ बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। पीड़ित सुनीता देवी के बेटे लवकुश कुमार ने स्थानीय थाना में मुखिया समेत पांच लोगों पर अपनी मां की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
महिला के बेटे लवकुश ने बताया कि वह अपने मां और पिता के साथ बैठा था, तभी मुखिया हनुमान दुबे अपने समर्थकों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर मुखिया और उनके समर्थकों ने मां को लाठी डंडों और लात घुसों से मार कर घायल कर दिया हालांकि मुखिया हनुमान दुबे ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी, जिसमें उसने गाली गलौज शुरू कर दी थी।
पूरे मामले पर सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमे कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट कर रहे है। उस मामले पर पीड़ित महिला के बेटे के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।