PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है. मुखिया चुनाव को देखते हुए सभी थानेदारों को स्पेशल टास्क सौंपा गया है. उन्हें कहा गया है कि मुखिया चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी थानाध्यक्षों को वैसे लोगों पर शिकंजा कसने को कहा गया है, जिनकी छवि ख़राब है, जो आपराधिक छवि और गुंडे-मवाली हैं.
मुखिया चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पटना के सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी थानेदारों को स्पेशल टास्क सौंपा है. उन्होंने गुंडों और बवालियों पर अभी से ही शिकंजा कसने के लिए कहा है.
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अवैध हथियारों की बरामदगी और विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तार करने को कहा है. एसएसपी ने कहा है कि हर हाल में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना होगा. इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई पर विशेष जोर दिया जाए. जिनसे शांतिभंग होने का खतरा हो, उनके खिलाफ पाबंद की कार्रवाई की जाए. साथ ही उनसे बांड भी भरवाया जाए.
इधर दूसरी ओर इसी महीने के अंत में होली का भी त्यौहार है. होली को लेकर भी पटना पुलिस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. होलिका दहन को लेकर भी पुलिस को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. एसएसपी ने साफ कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने इलाकों में किन-किन जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा, इसकी सूची तैयार कर लें.