CHHAPRA: छपरा में एक कलयुगी कंस मामा ने अपनी ही भांजी की बेरहमी से जान ले ली। आरोपी मामा ने जमीन के टुकड़े के लिए दिनदहाड़े सरेआम शादीशुदा भांजी को ईंट से कूच-कूचकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के दहियावां की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका एक सरकारी स्कूल में उर्दू की शिक्षिका थी। उसका 12 साल का एक बेटा भी है। बताया जा रहा है कि मामा और भांजी के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार को जमीन के विवाद को लेकर बात बढ़ गई और मामा ने ईंट से भांजी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी मामा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।