बिहार में महागठबंधन सरकार के बाद आ गई महागठबंधन चाय, पटना में खुली दुकान

बिहार में महागठबंधन सरकार के बाद आ गई महागठबंधन चाय, पटना में खुली दुकान

PATNA: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी के साथ-साथ रोज़गार देने का ऐलान किया था। इसी बीच राजधानी पटना से एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है, जहां सड़क पर एक चाय की स्टॉल लगी है, जिस पर लिखा है 'महागठबंधन चाय वाला'। इस स्टॉल पर नीतीश, लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप की तस्वीर भी लगाई गई है।



ये तस्वीर पटना के बेली रोड की है, जहां महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब सड़क पर चाय की दुकान खोली गई है। खास बात तो ये है कि स्टॉल का नाम 'महागठबंधन चाय वाला' रखा गया है। इस दुकान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव की तस्वीर ग्राहकों को अट्रैक्ट रहा है। 



चाय की दुकान में कस्टमर की भारी भीड़ लगी हुई है। दुकान ने नीतीश, लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप से अनुरोध किया है कि वे हमारे दुकान में आकर चाय पियें। दुकानदार ने बताया कि चाय 10 रुपये कप बेचे जा रहे हैं, जिसे पीने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।