MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकान में लूटपाट की कोशिश की है। विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गोली लगी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मीनापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार चार बदमाशों ने तांडव मचाया है। बदमाशों ने किराना दुकान को लूटने की कोशिश की। फायरिंग में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गोली लगी है। घायलों की पहचान पिता नंदलाल शाह और उनका बेटा नीरज कुमार और तीसरा व्यक्ति विजय प्रभाकर है।
तीनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। एसपी पूर्वी सहियार अख्तर ने बताया कि मीनापुर थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान पर गोलीबारी की घटना हुई है। चार बदमाशों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पिता पुत्र थे, तीसरा अन्य व्यक्ति था। इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है।