बिहार में लूट की बड़ी वारदात, CSP केंद्र से बदमाशों ने लूट लिए लाखों रुपए

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jun 2022 04:18:14 PM IST

बिहार में लूट की बड़ी वारदात, CSP केंद्र से बदमाशों ने लूट लिए लाखों रुपए

- फ़ोटो

GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना बैकुंठपुर और महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की है। यहां अपराधियों ने सीएसपी केंद्र को अपना निशाना बनाया है। तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी कर्मियों को बंधक बनाकर 4.50 लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।


सीएसपी कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह आज भी सीएसपी में पैसों का लेनदेन हो रहा था। इसी दौरान तीन अपराधी सीएसपी केंद्र में घुस गए और सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की। लूट के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।