1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sun, 29 Mar 2020 09:00:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस से पूरा देश मुकाबला कर रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इससे निपटने के लिए देश को लॉकडाउन का सबसे बड़ा अस्त्र दे रखा है। इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने से भी बाज नहीं आ रहें। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। बिहार पुलिस ने आज लॉक डाउन तोड़ने वाले 53 लोगों को अरेस्ट किया है जबकि 45 एफआईआर दर्ज किए हैं। वहीं 11 लाख से ज्यादा की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गयी।
रविवार को बिहार पुलिस ने 416 वाहनों को जब्त किया जबकि जुर्माने के तौर पर 11,34,500 रुपये की रकम लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों से वसूली की। जबकि 45 केस दर्ज किए गये हैं।
बिहार में लॉकडाउन के पिछले छह दिनों की बात करें तो अब तक कुल 310 मामले दर्ज किए गये हैं जबकि 180 लोगों को लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में अरेस्ट किया गया है। वहीं लगभग पांच हजार वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं जुर्माने के तौर पर अब तक 98,26,150 रुपये की राशि वसूली की गयी है।