PATNA : दो दिन पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था. लंदन से घूम कर आई कनिका कपूर ने लखनऊ में पार्टियों के दौरान कई लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान वसुंधरा राजे सिंधिया से लेकर दुष्यंत सिंह कनिका के संपर्क में आये. कनिका 3 से 4 दिनों तक के लखनऊ में घूमती फिरती रही और जब उन्हें पॉजिटिव पाया गया तो हड़कंप मच गया.
कनिका कपूर के बाद बिहार में भी बड़ा कोरोना कांड हुआ है. बिहार में कोरोना के एक और पॉजिटिव मरीज राहुल शर्मा को पटना एम्स में एडमिट कराया गया था. स्कॉटलैंड से वापस आए राहुल शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन पटना एम्स से ही राहुल निकल भागा था. स्वास्थ एजेंसी से लेकर सरकार की लापरवाही तक का नतीजा रहा कि राहुल पॉजिटिव होने के बावजूद कई दिनों तक खुला घूमता रहा.
आखिरकार राहुल शर्मा को फुलवारीशरीफ के गोनपुरा से प्रशासन ने धर दबोचा लेकिन गिरफ्त में आने से पहले राहुल शर्मा लगातार कई लोगों के संपर्क में रहा. पटना से सटे फुलवारीशरीफ के गोनपुरा में राहुल किन लोगों के संपर्क में रहा अब यह बड़ा सवाल है. इस दौरान राहुल जिस किसी के संपर्क में आया उसके इनफेक्टेड होने का खतरा बढ़ गया है. राहुल ने अपने साथ-साथ कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है, हालांकि इसके लिए सख्त सरकारी लापरवाही भी कम जिम्मेदार नहीं है. देखा जाए तो कनिका कपूर से बड़ा कांड बिहार में राहुल शर्मा ने कर दिया है. फिलहाल राहुल शर्मा को एनएमसीएच में एडमिट किया गया है और उस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.