NAWADA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाश किसी को भी गोली मारने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने जेडीयू नेता की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। गोलीबारी में जेडीयू नेता के भाई को गोली लगी है। घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के दलालपुर गांव की है।
अपराधियों की गोली से घायल शख्स की पहचान राजबली पासवान के रूप में की गई है। जेडीयू नेता और मुखिया रणविजय पासवान ने बताया कि मंगलवार की देर रात अपने भाई राजबली के साथ घर लौच रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उनको निशाना बनाते हुए उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए लेकिन एक गोली उनके भाई राजबली को लग गई।
फायरिंग के कारण जेडीयू नेता की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। चार बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। जेडीयू नेता के घायल भाई को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।